हाथरस की घटना पर सतपुली में आप ने निकाला कैंडिल मार्च

उत्तराखंड /पौड़ी- तहसील सतपुली के नगर पंचायत सतपुली के मुख्य बाजार में हाथरस में हुयी घटना के विरोध में आप कार्यकर्ता दिगमोहन नेगी के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकालकर अमीषा को इंसाफ दिलाने की गुहार की ।
कैंडिल मार्च के दौरान आप कार्यकर्ताओ ने मनीषा हम शर्मिन्दा है तेरे कातिल जिन्दा है, बहन बेटियों के सम्मान में आम आदमी मैदान में, भाजपा सरकार होश में आओ बहन बेटियों का शोषण बन्द करो के नारे लगाये गए । उसके बाद राधाकृष्ण मन्दिर पर दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की ।
कैंडिल मार्च के दौरान दिगमोहन नेगी, विधानसभा प्रभारी रणवीर रावत, मनोहर लाल पहाड़ी, लोकसभा प्रभारी शिशुपाल रावत, मालिकराज डोबरियाल, सन्दीप नेगी, प्रेम सिंह असवाल, मेहरबान सिंह रावत, हरि प्रधान, मातवर सिंह नेगी, अनिल कुमार, रोबिन सिंह, कुलदीप सिंह, गिरीश चन्द्र, गुड्डू भाई, देवेन्द्र, प्रेम सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे ।

– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *