हाथ में उपाधि मिलते ही खिल उठा चेहरा

मिर्जामुराद। बीएचयू के 102 वें दीक्षा समारोह के दौरान हाथ में बेचलर आफ आर्ट्स (आनर्स-इकानामिक्स) की उपाधि मिलते ही छात्रा जान्हवी सिंह का चेहरा खिल उठा।
मिर्जामुराद निवासी वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’ की बेटी जान्हवी सिंह हाईस्कूल तक गांव में शिक्षा ग्रहण करने के बाद सीएचएस से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बीएचयू में दाखिला ली।बीएचयू से एनसीसी में अंडर आफिसर की पद भी हासिल की हैं।बीते वर्ष विश्व बाल दिवस पर मिशन शक्ति के तहत जान्हवी एक दिन के लिए मिर्जामुराद थाना की एसएचओ भी बनी रही।मीडियाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने ग्रामीण क्षेत्र से निकली प्रतिभावान छात्रा को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *