बरेली। हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट पाने के लिए सोमवार को आखिरी दिन करदाताओं की भीड़ रही। बारिश होने के बाद भी लोग संपत्ति कर जमा करने नगर निगम पहुंचे। नगर निगम ने 90 दिनों के अंदर लगभग 33 करोड़ रुपये अधिक का टैक्स जमा किया है। 30 जून तक हाउस टैक्स जमा करने पर लोगों को विभाग 10 प्रतिशत की छूट अप्रैल, मई से जून तक रहा था। ताकि लोग छूट के साथ अधिक से बकाया जमा कर सकें और इसको लेकर भवन स्वामियों को जागरूक भी किया गया। सोमवार को तेज बारिश के कारण कई मोहल्लों में जमकर बारिश हुई और लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। इसके बावजूद भी भवन स्वामियों ने 10 प्रतिशत छूट लेने के चक्कर में काफी संख्या में नगर निगम के हाउस टैक्स विभाग पहुंचे। जिसके कारण काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही है। सोमवार को करीब तीन करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ। अब तक 90 दिनों में करीब 33 करोड़ रुपये का टैक्स जमा हो गया है। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य का कहना संपत्ति कर जमा कराया जा रहा है। लोग भी छूट का फायदा ले रहे है। पार्षद राजेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम में सोमवार को बिजली न होने के कारण करदाताओं के बिल कंप्यूटर पर काफी संख्या में चढ़ने से वंचित रह गए हैं। कई लोगों के घरों की मैचिंग नहीं हो पाई है। जिसके कारण करदाताओं को 10 फीसदी की छूट नहीं मिली पाई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने जनरेटर का कनेक्शन सिर्फ कुछ अधिकारियों को दिया है। कर विभाग में जनरेटर से आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों को दिक्कत हुई है। स्वकर के प्रत्येक फॉर्म की जांच कराई है और अब तक उनमें सुधार नहीं किया है जिसके कारण करदाता को छूट का लाभ नही मिल पाया है।।
बरेली से कपिल यादव