बरेली। शनिवार दोपहर दो बजे 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया। बरेली के नवाबगंज की छात्रा रश्मि गंगवार ने हाईस्कूल की परीक्षा मे प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। वही सरस्वती गर्ल्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की रिया गंगवार ने इंटर मीडिएट में 96.40 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में आठवीं रैक पाई है। रश्मि ने 97.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इन्हें 600 में से 585 नंबर मिले हैं। वही सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा श्रुति सिंह ने हाईस्कूल में 93.33 फीसदी अंकर पाकर बरेली की टॉप टेन लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। जयनारायण के संजय कुमार ने हाईस्कूल में 92.33 फीसदी अंक पाकर स्कूल में टॉप स्थान प्राप्त किया है। बदायूं की छात्रा नियति वार्ष्णेय ने सातवां स्थान हासिल किया है। इन्होंने हाईस्कूल में 600 अंकों मे से 584 अंक हासिल किए। कुल 97.33 प्रतिशत अंक हासिल किए है। पीलीभीत के छात्र अमन गंगवार का भी सातवां स्थान आया है। बदायूं के रोहित चौहान ने 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 600 में 582 नंबर मिले हैं। शाहजहांपुर के जितिन गंगवार ने 96.83 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वां स्थान पाया है। इनके 600 में से 581 नंबर आए है। फतेहगंज पश्चिमी के यूनिक मॉडल इंटर कॉलेज की वाशिंका गंगवार 96.20 फीसदी के साथ नौंवी और सरस्वती गर्ल्स विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की ही प्रतिभा गंगवार 96 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश स्तर टॉप-10 की सूची में शामिल हुई है।।
बरेली से कपिल यादव