बरेली – माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2023 में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह-2023 का कार्यक्रम लखनऊ में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 में प्रदेश में उच्च स्थान पाए जाने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद संतोष गंगवार, एम0एल0सी0 कुंवर महाराज सिंह, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान, जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी ने देखा।
इस अवसर पर मा0 सांसद, मा0 एम0एल0सी0, मा0 विधायक कैण्ट, जिलाधिकारी एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक ने हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा-2023 में प्रदेश स्तर पर हाईस्कूल में 08वां स्थान प्राप्त रोहित यादव पुत्र अमर सिंह 96.83 प्रतिशत को एक लाख रुपये की धनराशि उनके खाते में जमा किए गए तथा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। जनपद स्तर पर हाईस्कूल में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले अभिजीत भदौरिया 96.17 प्रतिशत, इशू शाक्य 96.17 प्रतिशत, केशव कुमार 95.67 प्रतिशत, संतोष कुमार 95.67 प्रतिशत, तोषिका यादव 95.33 प्रतिशत, लकी उपाध्याय 95.33 प्रतिशत, दीपक कुमार 95.17 प्रतिशत, अर्जुन 95.00 प्रतिशत, तमन्ना 95.00 प्रतिशत, कुल 09 छात्रों एवं इण्टरमीडिएट में शेखर गंगवार 95.40 प्रतिशत, विनीत 95.20 प्रतिशत, आदित्य गंगवार 95.00 प्रतिशत, आदित्य पाण्डेय 94.20 प्रतिशत, सचिन कुमार 93.60 प्रतिशत, सक्षम मानव 93.60 प्रतिशत, संजय गंगवार 93.20 प्रतिशत, अंशुल गंगवार 93.20 प्रतिशत, दीपक दिवाकर 93.20 प्रतिशत, अंश पाठक 93.00 प्रतिशत आदि को उनके खाते में 21 हजार रुपये की धनराशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। माननीय जनप्रतिनिधियों ने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित छात्र/छात्राओं के अभिभावकों से कहा कि बच्चों को अपने रूचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग दें इनके ऊपर अपने विचारों को न थोपें, क्योंकि मनोवैज्ञानिक स्तर पर देखा गया है कि जो भी विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई के करके तथा उसी अनुसार अपनी कैरियर की तलाश करता है उसमें उसको सफलता ज्यादा मिलती है, जिसके चलते उसका व्यक्तिगत, पारिवारिक तथा सामाजिक स्तर पर विकास होता है।
– बरेली से तकी रजा