हाईवे पर मिक्सर मशीन से टकराई कार, रुद्रपुर की फैक्टरी के मैनेजर समेत तीन की मौत

बरेली। शादी मे शामिल होकर बुधवार रात दो बजे फतेहगंज पश्चिमी से उत्तराखंड के रुद्रपुर लौट रहे धागा फैक्टरी के प्रबंधक की कार शीशगढ़ क्षेत्र मे सड़क किनारे खड़ी लिंटर डालने वाली मिक्सर मशीन मे घुस गई। जिससे प्रबंधक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। रुद्रपुर के औद्योगिक क्षेत्र मे गणेशा इको स्पेयर पार्ट्स नाम से धागा बनाने वाली फैक्टरी है। इसमें कानपुर के गोविंद नगर गुजेनिया निवासी 62 वर्षीय सतीश शर्मा प्रबंधक के तौर पर तैनात थे। बिहार के जिला सीवान के हरपुर बदरिया निवासी 28 वर्षीय जयचंद मैकेनिकल इंजीनियर थे तो रुद्रपुर कोतवाली के फाजलपुर महरौला निवासी 35 वर्षीय अनिल गुप्ता सीनियर फिटर थे। कंपनी कर्मचारी अरविंद के मुताबिक ये सभी लोग रुद्रपुर से कार लेकर बुधवार शाम फतेहगंज पश्चिमी आए थे। यहां फैक्टरी में तैनात साथी हरबंस के भाई की शादी मे शामिल होने के बाद रात दो बजे करीब रुद्रपुर वापस लौट रहे थे। फतेहगंज पश्चिमी से धनेटा रोड पर होकर इन्हें शीशगढ़ के रास्ते रुद्रपुर जाना था। शीशगढ़ से चार किमी पहले बूंची गांव मे इनकी कार अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन मे जा घुसी। इससे कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार मे सवार दो अन्य लोग भी घायल हुए। जिनमें से ड्राइवर फरार हो गया। शीशगढ़ थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद मृतकों के नाम पते की जानकारी हो सकी। तब इनके परिजनों व कंपनी प्रबंधन को सूचना दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *