बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाईवे पर शनिवार को थाना क्षेत्र के ठिरिया खेतल पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर तीन दिन से खराब खड़े का कैंटर के पीछे से प्राइवेट वोल्वो बस घुस गई। हादसे मे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे की टीम ने बस और कैंटर को हाईवे से हटाया। यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना कर दिया गया। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे पर खराब खड़े कैंटर में शनिवार को तेज रफ्तार आ रही वोल्वो बस पीछे से घुस गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों से भरी वोल्वो बस दिल्ली जा रही थी। संयोग रहा कि घटना के समय यात्रियों के चोटे नही आई। घटना मे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। बस मालिक एवं चालक द्वारा बस को ले जाया गया है। एनएचआई की टीम ने आकर दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर साइड में खड़ा कराया है। अगर एनएचआई की टीम पहले ही कैंटर को नेशनल हाईवे से हटा देती तो यह हादसा नहीं होता। एनएचआई की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।।
बरेली से कपिल यादव