बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्कूटी से दवा लेने जा रहे दंपत्ति को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार कर गिरा दिया। दोनों की ट्रक के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। ट्रक में स्कूटी फंस जाने पर ट्रक चालक उसे पांच सौ मीटर तक घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना से हाइवे पर हंगामा मच गया। हादसे को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब तक हाइवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। मृतक के परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो परिवार में हाहाकार मच गया। मिली जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के थाना मिलक क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर निवासी 57 वर्षीय सुरेंद्र गंगवार अपनी पत्नी सरिता गंगवार के साथ शनिवार की दोपहर के समय बरेली दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही उनकी स्कूटी हाइवे पर औंध गांव के पास पहुंची पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिरकर ट्रक के पहिए की चपेट मे आने से कुचल गए और मौके पर ही मौत हो गई। वही ट्रक के पीछे के पहिए में उनकी स्कूटी फंस गई। ट्रक चालक स्कूटी को पांच सौ मीटर तक घसीट कर ले गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हाइवे पर हुए हादसे से हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिवार मे इसका पता चलते ही चीख-पुकार मच गया। कपड़ा व्यापारी सुरेंद्र गंगवार के दो बच्चे हैं। उनका पुत्र अमेरिका में रहता है। बेटी राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह मूल रूप से गांव हरदुआ के निवासी हैं। शनिवार को कपड़ा व्यापारी पत्नी के साथ स्कूटी से मिलक से रामपुर जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बरेली भेज दिए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। घटना से हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने शव हटाकर यातायात चालू करा दिया।।
बरेली से कपिल यादव