पिंडरा/वाराणसी- फ़ुलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को तीन स्थानों पर शार्ट सर्किट के चलते 2 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।
पुरारघुनाथपुर में सुरेन्द्र नारायण शर्मा के खेत के ऊपर से गयी हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से सुबह साढ़े 10 बजे गेहूं के खेत में आग लग गयी लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरह बुझा दिया। लेकिन तब भी 3 विस्वा गेहू की फसल जल गई।
वही असवालपुर में रूपनारायण पटेल के खेत मे हाईटेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से दोपहर ढाई बजे काटकर रखे गए 200 बोझ व कुछ खड़ी फसल जल गई।पीड़ित किसान के मुताबिक 20 विस्वा गेहू की फसल जल गई। अभी किसान व ग्रामीण आग बुझा ही पाए थे कि दो घंटे बाद थोड़ी दूर पर दूसरे खेत असवालपुर मे आग लग गई जिसमें 15 विस्वा गेहू की फसल जल गई। किसान शोभा पटेल ने बताया कि आग से 15 विस्वा गेहू की फसल जलकर खाक हो गयी।
रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल