बरेली। जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में खड़े ट्रक से टकराने के बाद दूसरा ट्रक पीपल के पेड़ से टकरा गया। हादसे मे ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि बरेली सीतापुर नेशनल हाईवे पर थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के उचसिया मोड़ के समीप ग्लोरियस कॉलेज के सामने बुधवार की भोर तीन बजे एक ट्रक खराब हो गया जो हाइवे पर ही खड़ा हो गया। इसके बाद करीब छह बजे लकड़ी से लदा ट्रक जो शाहजहांपुर की तरफ से आ रहा था। खड़े ट्रक मे जा टकराया। टक्कर लगने के बाद ट्रक पीपल के पेड़ से जा टकराया। टक्कर लगने के बाद ढाबे पर स्थित लोग चालक को बचाने के लिए दौड़े और ट्रक चालक को गंभीर हालत मे ट्रक से नीचे उतारा। ट्रक से नीचे उतरने के बाद ट्रक चालक ने अपना नाम रवि पुत्र टिगरीराम निवासी मोहम्दाबाद गाजीपुर बताया। उसके बाद चालक चारपाई पर लेट गया और फिर उठा ही नही। चारपाई पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर खड़े खराब ट्रक को सड़क से हटवाया और ट्रक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव