बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे पर रबर फैक्ट्री गेट के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को हाईवे पर रबर फैक्ट्री गेट के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे बाइक से जा रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त रवि पुत्र छोटे लाल निवासी लोहारनगला के रूप मे हुई। मृतक मूलरूप से नगरिया गांव का निवासी है। वर्षों पहले उसका परिवार बुआ के गांव लोहारनगला मे बस गया था। रवि के पिता छोटेलाल की पांच वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। दो भाइयों में रवि छोटा था और शादी नही हुई थी। मां मानसिक रूप से बीमार है। रवि आइसक्रीम बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। वह किसी काम से बाइक से फतेहगंज पश्चिमी जा रहा था। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव
