वाराणसी/बाबतपुर- रविवार को सुबह वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब हांगकांग से दिल्ली जा रहा स्पाइस जेट का विमान एसजी 32 वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी आपात लैंडिंग की बात सुनकर एयरपोर्ट स्थित फायर,सीआईएसएफ, एटीसी तथा अन्य एजेंसी तुरंत अलर्ट हो गए सुबह 10 बजे विमान की आपात लैंडिंग हुई विमान में सवार सभी 143 यात्रियों को सकुशल विमान से बाहर निकाला गया तथा उन्हें टर्मिनल में बैठाया गया !अंतरराष्ट्रीय विमान होने के कारण कस्टम और इमिग्रेशन के अधिकारियों को भी सूचित किया गया सभी यात्रियों की कस्टम और इमिग्रेशन जाच के बाद उन्हें एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में बैठाया गया विमान से उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सास ली
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट का विमान एस जी 32 हांगकांग से स्थानीय समयानुसार अपने निर्धारित समय सुबह 7.40 बजे से 20 मिनट की देरी से दिल्ली के लिए उड़ान भरा विमान गया एयरपोर्ट के ऊपर से गुजरने ही वाला था कि पायलट को विमान के इंजन में कुछ खराबी का सिंग्नल मिला पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को गया एयरपोर्ट पर ही लैंड करना चाहा किंतु गया एयरपोर्ट कोहरा होने के कारण विमान को डाइवर्ट कर वाराणसी लाया गया जहां पर पहले से ही तैयार फायर,सीआईएसएफ के जवान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार थे यात्रियों को विमान से सकुशल बाहर निकाला गया यदि पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ना कराई होती तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था इस बारे में स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबन्धक राजेश सिंह का कहना है की सुबह 10 बजे एटीसी को सूचना मिली की विमान के इंजन में प्रॉब्लम आ गई है और विमान को आपात लैंडिंग कराना है इस पर आपातकालीन फायर बिग्रेड और अन्य एजेंसी आपातकाल से निपटने के लिए फौरन तैयार हो गए और विमान को सकुशल लैंड कराने के बाद सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया और दिल्ली से कम्पनी का अतिरिक्त विमान बुलाकर सभी यात्रियों को शाम तक दिल्ली भेजा जाएगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ(नौसाद खाँ)बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी