देवरनियां, बरेली। जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र मे आग से झुलसी बहन की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार मे शामिल होने आए भाई की उसके भांजे ने हंसिये से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। कुछ ही मिनटों में सारा गांव मातम मे बदल गया। देवरनियां के मोहल्ला शाहबाद निवासी सोमपाल की 26 अक्तूबर को वही रहने वाले अपने मामा मोतीराम से झगड़ा हो गया था। इस पर गुस्से मे आकर सोमपाल ने अपनी बाइक मे आग लगा दी। सोमपाल की मां 60 वर्षीय सुशीला देवी बाइक की आग बुझाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई और इलाज के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गई। सोमपाल उनका शव लेकर मोहल्ले मे पहुंचा और अपने प्लॉट मे रख दिया। जानकारी मिलने पर उसके मामा मोतीराम और कड़ेराम भी वहां पहुंचे। मोतीराम ने नाराजगी जताते हुए अपनी बहन की मौत के लिए सोमपाल को जिम्मेदार ठहराया तो झगड़ा होने लगा। इस पर मोतीराम ने सोमपाल के सिर मे डंडा मार दिया। इससे बौखलाए सोमपाल ने अपने मामा 42 वर्षीय मोतीराम पर हंसिये से हमला कर दिया और उनके चेहरा, गर्दन व हाथों पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुशीला देवी व मोतीराम के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सोमपाल नाम के युवक ने हसिए से वार करके अपने मामा की हत्या की है। मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को हिरासत मे ले लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से हंसिया बरामद की है। देवरनियां थाना प्रभारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रविवार को हत्यारोपी सोमपाल को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक आशुतोष द्विवेदी, एसएसआई नवदीप कुमार, एसआई कमल किशोर और कांस्टेबल राजन शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
