बरेली। जनपद न्यायालय की सदर हवालात की सरिया काटकर 15 दिन पहले फरार हुए 20 हजार के इनामी गैंगस्टर सचिन सैनी को पुलिस ने शुक्रवार को चौपुला पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह यहां किसी दोस्त से पैसे लेने पहुंचा था। उसके साथ फरार हुए हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव का अभी सुराग नही लग पाया है। शहर के बिहारीपुर ढाल निवासी हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव और सीबीगंज के पस्तौर निवासी गैंगस्टर सचिन सैनी 23 फरवरी को पेशी के दौरान सदर हवालात की सरिया काटकर फरार हो गए थे। काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नही लगा तो एसएसपी ने दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली कि सचिन सैनी चौपुला पुल के पास अपने किसी दोस्त से पैसे लेने आ रहा है। पुलिस ने यहां घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। उसने पुलिस को बताया कि फरार के बाद वह अंकित यादव के साथ अलग-अलग जिलों में घूमता रहा था। कुछ दिन पहले उसके पास पैसे खत्म हो गए तो एक दोस्त से पैसे लेने बरेली लौटा था। पुलिस को बताया कि उसकी अंकित से जेल में ही दोस्ती हुई थी। अंकित की पत्नी और दोस्त ने उन्हें सरिया काटने के लिए ब्लेड लाकर दिया। सचिन ने बताया कि 13 फरवरी को भी दोनों पेशी पर आए थे। उसी दिन सरिया को आधा काटकर उन्होंने छोड़ दिया था। 23 फरवरी को दोबारा पेशी पर आए तो बाकी बची भी सरिया काटी और फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि हवालात की सरिया काटकर फरार होने वाले 20 हजार के इनामी सचिन सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पुलिस पूछताछ कर साक्ष्य इकट्ठे कर रही है। उसके साथ फरार हुए हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव