हल्की बारिश मे ही खुल गई नगर पंचायत की पोल, गलियों मे भरा पानी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे गुरुवार को हुई आधे घंटे की बारिश ने नगर पंचायत की व्यवस्था की पोल खोल कर दी। कस्बे मे जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें आवागमन मे परेशानी उठानी पड़ी। कस्बे के मोहल्ला माली, साहूकारा, ठाकुरद्वारा, नौगवां, वार्ड 14 अंसारी, भिटौरा आदि मार्ग पर हल्की बारिश से ही जलभराव हो गया। सड़कें तालाब मे परिवर्तित दिखाई दी। नगर पंचायत की लचर व्यवस्था का नतीजा है कि बारिश होने से नाली का पानी सड़कों पर भर जाता है। नगर के वार्ड 14 अंसारी मोहल्ला गौसिया मस्जिद वाली गली मे कुछ समय पूर्व सीसी रोड पड़ा था। जिसकी गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज के साथ ही शिकायत भी की गई थी। यह सीसी रोड़ चंद दिनों मे ही उखड़ना शुरू हो गया था जोकि चर्चा का विषय बना। इस सीसी रोड़ के कारण गौसिया मस्जिद वाली गली मे पानी भर जाता है। जिस कारण लोगों का निकलना मुश्किल है। पर जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना उचित नही समझ रहा है। स्थानीय निवासी छात्र असद अंसारी ने कहा कि सड़क किनारे जो नाले बने है, वह सफाई न होने से कूड़े करकट से पटे हुए है। थोड़ी सी बारिश में ही ओवरफ्लो हो जाते है और सारा पानी सड़क पर भर जाता है। मोहम्मद साजिद ने बताया कि आधे घंटे की बारिश मे गली मे पानी भर जाता है। यहां साफ-सफाई का कोई पुख्ता इंतजाम नही है। कई कई दिन तक गली मे सफाई कर्मी नही आते है। मोहल्ला माली के सुरेश माहेश्वरी व रवि भारद्वाज का कहना है कि हल्की बारिश होते ही सड़कों पर पानी आ जाता है। जिससे निकलना दूभर हो जाता है। साहूकारा के गोपेश यादव व समाजसेवी ठाकुर अमित सिंह का कहना कि बारिश मे गलियों में जलभराव हो जाने के चलते नागरिकों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *