बरेली। सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट के तहत मॉडल टाउन क्षेत्र में सड़कों की खुदाई की गई है। यहां रविवार सुबह हल्की बारिश के कारण कई जगहों पर मिट्टी धंस गई और गड्डों में पानी भर गया था। इसकी वजह से फिसलन बढ़ गई और लोगों को निकलने में काफी दिक्कत हुई। कई जगह बैरिकेडिंग भी नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) प्रोजेक्ट के तहत मॉडल टाउन क्षेत्र में 34 सौ मीटर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इसमें स्टेडियम रोड से एकता नगर मार्ग के दोनों तरफ खुदाई काम किया गया है लेकिन गड्डों की भराई नहीं की गई है। सुबह बारिश के दौरान इस मार्ग पर सबसे अधिक परेशानी हुई है क्योंकि सड़क पर मिट्टी होने की वजह से फिसलन हो गई थी। कुष्ठ आश्रम और डीडीपुरम रोड के दोनों तरफ गड्ढे होने के बाद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे। कई जगहों पर खुदाई होने के वजह से सड़क कटान होने के साथ ही धंस गई थी। यहां पर लगाए गए बैरिकेडिंग भी जगह-जगह गिर गए थे। वही राष्ट्रीय वायु प्रदूषण नियंत्रण के तहत संजय नगर रोड का निर्माण कराया जा रहा है। यहां पर पीलीभीत बाईपास तक एक लेन का निर्माण भी हो चुका है, जबकि दूसरे लेन के लिए पुरानी सड़क की खुदाई कर दी गई है। रविवार को हुई बारिश के कारण खुदी पड़ी सड़क पर जलभराव होने से काम रोक दिया गया था। जलभराव होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव