हल्की बारिश ने बिजली व्यवस्था की खोली पोल, 27 घंटे ठप रहे दो बिजलीघर

बरेली। तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश ने मंगलवार को शहर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी। डेलापीर, राजेंद्र नगर बिजलीघर की आपूर्ति 27 घंटे तक ठप रही। दोहना व बालीपुर बिजलीघर से आने वाली 33 केवी की लाइनों में फॉल्ट के कारण दोनों बिजलीघर प्रभावित हुए। बिजली निगम 27 घंटे में भी फॉल्ट नहीं तलाश सका। बिजली कटौती से जहां लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। वही पेयजल समेत अन्य परेशानियों का 22 हजार उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ा। शहर मे मंगलवार रात तेज बारिश के चलते कई इलाकों मे बिजली आपूर्ति बाचित रही। उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। डेलापीर सबस्टेशन से जुड़े इलाकों मे 10 घंटे से अधिक की बिजली कटौती की गई। सिविल लाइंस प्रथम, कुतुबखाना और मिशन सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में भी मंगलवार रात और बुधवार को बिजली का संकट रहा। सुभाषनगर, जगतपुर और किला क्षेत्र मे लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान होते रहे। रामपुर गार्डन स्थित विभाग की हेल्पडेस्क पर बिजली आपूर्ति से संबंधित शिकायतें पहुंचती रही। मंगलवार रात 10 बजे दोबारा फॉल्ट के बाद से बुधवार रात 10 बजे तक दोनों उपकेंद्र पूरी तरह से ठप रहे। बुधवार सुबह से 33 केवी वर्टिकल के साथ 11 कवी वर्टिकल के अधिकारी, कर्मचारी व लाइनमैन, लाइन कुली फॉल्ट की तलाश करते यो, लेकिन फॉल्ट ही नहीं मिल पाया। दोहना लाइन में फॉल्ट न मिलने पर बालीपुर की लाइन से आपूर्ति बहाल का प्रयास किया गया तो यह लाइन भी फॉल्ट के कारण ब्रेकडाउन मिली। इस लाइन को सही करने के लिए फॉल्ट की तलाश की गई लेकिन फॉल्ट नही मिला। इसके बाद एक-एक इंसुलेटर, डिस व केवल बॉक्स की जांच कराई गई, लेकिन फॉल्ट नही मिला। बुधवार देर रात पूरी लाइन को अत्याधुनिक किराये पर मंगाई गई मशीन से मेजर करके फॉल्ट तलाशने में अधिकारी, कर्मचारी जुटे रहे। खबर लिखे जाने तक दोनों ही विद्युत उपकेंद्रों की आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी। देर रात फॉल्ट सही कराने के लिए मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश, अधीक्षण अभियंता नगर व ग्रामीण के साथ ही एक्सईएन 33 व 11 केवी वर्टिकल के साथ कई एसडीओ व जेई, लाइनमैन आदि के साथ जुटे रहे। बिजली कटौती का कारण व बिजली आने की जानकारी करने के लिए भी उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ी। हेल्पडेस्क के जहां फोन व्यस्त बताते रहे, वही बिजलीघर में एक से डेढ़ घंटे में बिजली आने की जानकारी दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *