*कुछ महीने पहले कराया गया था स्कूल की बाउंड्री का कार्य
*छुट्टियों के चलते नहीं हुआ कोई हादसा
हरदोई -हरदोई जिले के सुरसा विकास खंड के खजुरहरा के मजरा उम्मरपुरवा गांव के जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्री गेट सहित रविवार शाम को एक ही झोंके में धराशाई हो गई गलीमत रही की इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई । लेकिन इस घटना ने विद्यालय की बाउंड्री निर्माण में गुणवत्ता की पोल खोल दी। जानकारी के अनुसार बीते वर्ष नवंबर दिसंबर माह में छात्रों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से इस विद्यालय परिक्षेत्र में करीब सौ मीटर बाउंड्री का निर्माण कराया गया था और सुरक्षा की दृष्टि से उसका सत्यापन करवा कर उसमें लाखों व्यय दिखाकर उसका संपूर्ण बजट भी आहर्त कर लिया गया था लेकिन बाउंड्री की गुणवत्ता किस कदर थी की वह रविवार शाम को आए एक तेज हवा के झोंके को भी जेल ना सकी और करीब सत्तर प्रतिशत बांउड्री एक ही बार में उसके मुख्य गेट के साथ ही धराशाई हो गई । हालांकि घटना में कोई जन हानि तो नहीं हुई लेकिन उसका निर्माण कराते समय सुरक्षा की दृष्टि से किस तरह गुणवत्ता का ध्यान रखा गया इस बात का पता अवश्य चल गया है।
-आशीष सिंह