*समाज के सभी वर्गों के लोग शोभायात्रा में हुए शामिल
वाराणसी।।पांडेपुर क्षेत्र के लालपुर सिंधी कॉलोनी में रविवार रात्रि 8:30 बजे सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर संत सतराम दास जी का जन्म उत्सव मनाया। संत साईं साधराम साहिब व साईं रोहित लाल का प्रयागराज से बनारस आगमन पर सिंधी समाज के लोगों ने मालार्पण कर शोभा यात्रा आरंभ की। सिंधी कॉलोनी के एस.एस.डी. धाम में शोभायात्रा पूर्ण कर सभा में दो मिनट का मौन रख साईं सतराम जी का स्मरण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में आरती प्रारंभ हुई और भगत सुनील ने भजन कीर्तन कर प्रोग्राम में चार चांद लगा दिए। परिषद में सभी भक्तों ने आए हुए संतों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में सिंधी कॉलोनी के मुखिया भावन दास,हरी राजवानी,बद्री सुहाला,परमानंद बजाज अनिल लोकवानी,अशोक मखीजा,रवि घावरी,संजय मध्यानी,लकी घावरी, धीरज,सतीश,मनोज,अजय,राकेश,अमीत, सहित सैकड़ों पुरुष एवं महिला उपस्थित रहे।इसी क्रम में आज सोमवार संध्या को संत कंवर राम कुटिया अमर नगर में इसी रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
– विक्की मध्यानी