बिजनौर/शेरकोट – नगर में ईद उल फितर का त्यौहार बेहद अमनो अमान व हर्षोल्लास के साथ मुल्क की गंगा जमुनी तहजीब नोमान की दुआ के साथ मनाया गया। शनिवार सुबह ईदगाह शेरकोट में शहर इमाम मौलाना रफीक अहमद कासमी ने ईद उल फितर की नमाज अदा कराई इस मौके पर उन्होंने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ईद उल फितर का त्यौहार बहुत खुशियों भरा त्यौहार है और यह पूरे महा रमजान के रोजे उपहास रखने के बाद मनाने का मौका मिलता है इसे भाईचारे के साथ मनाया जाए और ईद की खुशियां अपने भाइयों के साथ बांटी जाएं उन्होंने कहा कि अपने से गए गरीब लोगों का खास ख्याल रखा जाए और कोई भी काम दिखावे के लिए न करें केवल और केवल अल्लाह की रजा के लिए काम करें अपनी जान माल को अल्लाह के रास्ते में खर्च करें ।
ईदगाह में सुबह ठीक 8:30 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ईदगाह में आने वाले नमाजियों के लिए नगर वासियों ने पलक पावडे बिछा दिए तो वही नगर पालिका परिषद शेरकोट की ओर से पुष्प वर्षा कर नमाजियों का स्वागत किया गया जिसकी सभी ने तारीफ की हरेवली चौराहे से लेकर ईदगाह स्थल तक सामाजिक संगठनों व सामाजिक संगठनों एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की ओर से जगह जगह शिविर लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था शरबत की व्यवस्था व अन्य प्रकार की व्यवस्था की गई इस दौरान नगर पालिका चेयर पर्सन शबनम नाज पत्नी मोहम्मद गाजी की ओर से का आयोजन कर आने वाले नमाजियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया वहीं निवर्तमान चेयरमैन शेख कमरुल इस्लाम नेवी कैंप लगाकर आने वाले नमाजियों का इस्तकबाल किया नमाजियों के लिए नगर के पत्रकार गण भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले अपनी ओर से एक से जल शिविर का आयोजन कर आने वाले नमाजियों को ठंडा पानी पिलाकर उनका इस्तकबाल किया ईद उल फितर के मौके पर बाजारों में बच्चों और बड़ों ने जमकर खरीदारी की नहीं बच्चों ने अधिकतर चाऊमीन बर्गर पिज़्ज़ा कोल्ड ड्रिंक आदि फास्ट फूड का लूट लिया वही ईदगाह स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी इंद्रजीत सिंह थानाध्यक्ष शरद पवार SI रामकुमार राजकुमार ब्रहम पाल सिंह नेम मानसिंह आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा दूसरी और विद्युत विभाग की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर नमाज के बाद नगर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद की गई ईद उल फितर की नमाज से पहले नगर में हल्की बूंदाबांदी ने मौसम खुश मिजाज बना दिया जिससे नमाजियों के चेहरे पर अधिक रौनक नजर आई नगर में ईद उल फितर का त्यौहार बेहद शांति व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ और लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश की हिंदू भाइयों ने भी बढ़ चढ़कर मुस्लिम भाइयों के घर पहुंचकर ईद का तोहफा पकवान खाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की।
रिपोर्ट पंडित दिनेश शर्मा विकार अंजुम