हरेवली सफाई कर्मचारी प्रधानमंत्री भारत स्वच्छ अभियान की उड़ा रहे हैं धज्जियां

बिजनौर/शेरकोट- थाना शेरकोट के ग्राम हरेवली सफाई कर्मी सुरेंद्र कुमार, कलवा सिंह दीपक कुमार यह सफाई कर्मी सफाई करने के बजाए ग्राम हरेवली में अपनी ड्यूटी करते समय ताश खेलते हुए वीडियो मे नजर आ रहे हैं ऐसे में ग्राम प्रधान उदय सिंह ने सफाई कर्मियों से हम साज होकर उन्हें आवारा की तरह छोड़ रखा है और ऐसा लगता है कि सफाई कर्मी की सैलरी आने पर ग्राम प्रधान उदय सिंह को भी वह हिस्सा देते हैं क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी दो दिन पहले सफाई कर्मी ताश खेल रहे हैं मगर ग्राम प्रधान उदय सिंह यह सब जानते हुए भी आज तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और वह अनजान बने हुए हैं इसमें कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों से मिले नजर आ रहे हैं अगर हरेवली सफाई कर्मचारियों को सफाई करने के लिए बोल देते हैं तो वह आग बबूला हो जाते हैं ऐसे में स्कूल के साइड में बना एक रास्ता आप उस की हालत देखोगे तो वह जंगल बना हुआ है बार-बार प्रधान से भी कहते हैं तो वह सफाई कर्मियों को नहीं भेजते हैं और हरेवली गांव में एक कब्रिस्तान से लगा रास्ता जहां पर जनाजे की नमाज पढ़ते हैं वहां पर भी गंदगी का बहुत बुरा हाल है यह सब ग्राम प्रधान की सह से सफाई कर्मी मनमानी कर रहे हैं उधर जब इस वीडियो वायरल की खबर V.D.O सतीश कुमार पांडे अफजलगढ़ ब्लॉक से जानना चाही तो उन्होंने वायरल वीडियो को देखकर वे उसकी जांच कर कार्रवाई की बात कही.
रिपोर्ट. अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *