हरे पेड़ कटवाने के मामले में प्रधान के खिलाफ दी तहरीर, कटे पेड़ों की होगी नीलामी

शेरगढ़, बरेली। ग्राम प्रधान द्वारा मंदिर की भूमि पर पंचायत घर बनवाने के लिए हरे भरे पेड़ काट दिए गए। इस मामले में ऑनलाइन तहरीर दी गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव पिपौली में मंदिर की भूमि पर पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए मंदिर परिसर में खड़े वर्षों पुराने हरे-भरे पेड़ प्रधान ने बिना प्रस्ताव कराये ही कटवा दिए। ग्रामीणों व हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर पहुंची पुलिस को देखकर पेड़ काट रहे मजदूर फरार हो गए थे। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार फौजी ने कार्यवाही के लिए ऑनलाइन तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कटी पड़ी लकड़ी वही मौके पर पड़ी है। वृक्षों को काटे जाने पर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बहेड़ी समेत आला अधिकारियों से भी कार्यवाही की मांग की है। लोगों ने पंचायत भवन को मंदिर की जमीन पर न बनवाकर गांव में खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर बनवाने की मांग की है। एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र ने बताया कि पेड़ कटने की शिकायत मिली है। लेखपाल को भेजकर पैमाइश कराई गई तब पता चला कि ग्राम समाज की जमीन के पेड़ हैं। पुलिस भेज कर पेड़ का कटान रुकवा दिया गया है और कटे हुए पेड़ों को ग्रामीणों की सपुर्दगी में दे दिए गए है। कटे पेड़ों की नीलामी कराई जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *