बरेली। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कमेटी में रहे हरीश बाबू शर्मा को इस बार नवगठित प्रांतीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है। हरीश बाबू शर्मा वर्ष 2006 से प्रांतीय पदाधिकारी रहे है और तीन वर्ष से वह प्रांतीय संगठन मंत्री का दायित्व संभाल रहे थे। इस बार गठित नई कार्यकारिणी में उनको कोई भी पद नही दिया गया है। इस बार कोई पद न मिलने से जिले की राजनीति पर भी असर पड़ने की पूरी संभावना है। उनके कार्यकारिणी से बाहर होते ही चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। जिला स्तर पर हरीश के विरोधी उनके राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल उठा रहे है। माना जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर हुए संगठनात्मक विवाद के चलते उन्हें कोई पद नहीं मिला है। इस बारे में हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि वो संगठन के समर्पित कार्यकर्ता है। प्रदेश अध्यक्ष मे उनका पूरा विश्वास है। उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाह किया जाएगा। एक सदस्य के रूप मे भी वह पूरी तरह से खुश है।।
बरेली से कपिल यादव