मीरगंज, बरेली। हरियाणा से लाए जा रहे 120 मजदूरों को प्रशासन ने मीरगंज के बीडीएम पब्लिक स्कूल मे 75 प्रवासी तथा दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में 45 प्रवासियों को ठहराया गया है। कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन होने के बाद बरेली,पीलीभीत के सैकड़ों मजदूर हरियाणा में फंस गए। बीते एक महीने से मजदूर अपने घर वापस आने की हरियाणा सरकार से मांग कर रहे रहे थे। लेकिन उनकी मांग को नहीं सुना गया। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को ट्वीट करके हरियाणा से बुलाने की मांग की। इसके बाद प्रदेश सरकार ने मजदूरों को बुलाने का फैसला लिया। शनिवार को बरेली और पीलीभीत के 120 मजदूरों को हरियाणा से रवाना किया गया। एसडीएम मीरगंज राजेश चंद्र ने बताया कि हरियाणा से आने वाले 120 मजदूरों को मीरगंज के दो स्कूलों के शेल्टर होम में 14दिन के लिये क्वारंटाइन किया गया है।।
– बरेली से कपिल यादव