हरियाणा : कोरोना वायरस” महामारी के समय 21 व दिनों के लाॅक डाउन को देखते हुए, आज लॉक डाउन के 22वे दिन भी लगातार हरियाणा के इलाकों में जरूरतमंदों एवं भूख से पीड़ित गरीब लोगों के बीच खाद्य अनाज उपलब्ध कराया गया। सभी मेम्बर और पदाधिकारीयों द्वारा कृष्णा , रॉबीन, दीपक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अशोक दाबड द्वारा दिए के निर्देशानुसार विगत 22 वे दिनों से हरियाणा पंजाब, यूपी रुड़की के विभिन्न राज्यों क्षेत्रों में गरीबों को खाने की एक मुहीम चलाई हुईं है जिसमे गरीब हो या सरकारी हॉस्पिटल में मरीज़ो के परिजन हो,उन्हें खाने की व्यवस्था उनकी टीम द्वारा की जा रही है। जिससे संस्था के सभी मेम्बर गौरवान्वित हो रहें है।
नर सेवा नारायण सेवा, इस महामारी और भूख के खिलाफ अभियान जारी है ताकि कोई गरीब भूखा न सो पायें। जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
अंतिम विकल्प न्यूज़ आरजू यूपी सहारनपुर