हरियाणा पुलिस का अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान:भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 185 मामले दर्ज

चंडीगढ़/हरियाणा- हरियाणा पुलिस अवैध हथियार तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही है। पुलिस के 15 दिनों के एक विशेष अभियान के दौरान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से 136 देसी पिस्तौल, 41 देसी कट्टा, दो रिवाल्वर, 228 कारतूस, 12 मैगजीन, 19 चाकू और एक तलवार जब्त की है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा, श्री मनोज यादव ने आज यहां इस संबंध में खुलासा करते हुए बताया कि अभियान के दौरान अवैध हथियार तस्करों व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कुल 185 मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में अवैध हथियारों को धकेलने की नाकाम कोशिश करने वाले तस्करों को पकडने में पुलिस को काफी सफलता मिली है।
गैंगस्टरों का नेटवर्क तोड़ रही एसटीएफ
डीजीपी ने कहा संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने में प्रयासरत एसटीएफ ने 1 मई को मोस्ट वांटेड खूंखार गैंगस्टर सुबे गुज्जर को भी गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 7.5 लाख रुपये का इनाम था, और इस भगौड़े अपराधी की हरियाणा और अन्य पड़ोसी राज्यों की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने एसटीएफ और अन्य पुलिस टीमों को भी बधाई दी जो सक्रिय रूप से विभिन्न कुख्यात और खूंखार अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में कार्यरत हैं।
446 पीओ व बेल जंपर्स भी काबू
उन्होंने बताया कि पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान 216 उद्घोषित अपराधियों (पीओ) और 230 बेल जंपर्स को भी काबू करने में सफलता हासिल की है। है। सर्वाधिक 30 पीओ गुरुग्राम से, 20 करनाल से और 18 पीओ को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में स्टेट क्राइम ब्यूरो ने भी 42 पीओ को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाबी हासिल की है।
इसके अतिरिक्त, पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 560 व्यक्तियों को काबू करते हुए उनके कब्जे से 21 लाख 29 हजार रुपये से अधिक कही जुआ राशि बरामद की है।
डीजीपी ने कहा कि कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति में, अपराधियों और असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसबल सड़को पर नजर आएगी ताकि अपराधी किसी भी तरह से वर्तमान परिस्थिति का लाभ न उठा सकें।
पुलिस द्वारा राज्य में अवैध हथियारों और अन्य अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 1 से 15 अप्रैल के बीच एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस की अपराध और अन्य इकाइयों ने इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *