हरिद्वार के मसाई गांव में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया सीसी मार्ग का उद्घाटन

हरिद्वार – जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह व जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती बरखा रानी ने संयुक्त रूप से गांव मसाई में एक सीसी मार्ग का उद्घाटन किया इस अवसर पर अपने संबोधन में विजय पाल सिंह ने कहा जनपद के सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र होने की वजह से इस सम्पूर्ण घाड़ क्षेत्र में विकास कार्यो में कोई कमी नही आने दी जाएगी और मेरा तो एक ही लक्ष्य है कि मैं अपने इस जिला पंचायत क्षेत्र को एक आदर्श जिला पंचायत क्षेत्र बनाऊ और निश्चिन्त रूप से में अपने इस लक्ष्य में कामयाब हूँगा इससे पूर्व सभी ग्रामीणों ने दोनों का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया और सभी ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि अगले और किसी भी चुनाव में हम सब और मजबूती के साथ हमारी समस्त ग्राम पंचायत आप दोनों के साथ तन मन और धन के साथ खड़ी होगी इस उद्घाटन के अवसर पर बरखा रानी ने कहा कि ये पूरा क्षेत्र विकास के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ क्षेत्र है मैं इस क्षेत्र में पैदा हुई हूँ मुझे मालूम है यँहा पर कौन कौन सी और कितनी समस्याएं है विजय पाल जी के पास छोटा सा पद है और यह प्रयास करते है कि मेरे क्षेत्र में हर विभाग से विकास हो चाहे वो शिक्षा , चिकित्सा,पेयजल,बाल विकास, या और अन्य जितने भी विभाग है हर विभाग से यँहा विकास हो।
अंत मे विजय पाल सिंह व बरखा रानी ने सभी से अपील की आने वाली 12 तारीख को प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ रुड़की नगर निगम में जनआक्रोश रैली का आयोजन उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में की जा रहा है अतः आप सभी अधिक से अधिक संख्या में रैली पँहुचे कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन सिंह ने की व संचालन रविन्दर सैनी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन सिंग,भजन सिंह,तेलूराम सैनी,सीताराम सैनी,बसंत सैनी,जगदेव सैनी,रामेश्वर सैनी,डॉ संदीप,मास्टर चमन सैनी,टिन्नू सैनी ,सतीन्दर पाल,अर्जुन सैनी ,रोहन ,रिजवान,आदि ग्रामीण मौजूद थे।

-तसलीम अहमद हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *