गाज़ीपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदर मण्डल पश्चिमी के सिहोरी सेक्टर में 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ0 भीम राव अम्बेडकर की 127 वी जयंती सिहोरी हरिजन बस्ती में धूम धाम से मनाई गई । इस अवसर पर भाजपा नेता रविन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब हमेशा सर्व समाज की बात करते थे । उन्होंने संविधान के माध्यम से समाज के सबसे निचले व्यक्ति को सशक्त एवं समर्थ बनाने का समर्थन करते थे। उनका सपना था कि समाज समानता और समरसता आधारित शोषण मुक्त समाज हो और सबको एक समान इज्जत मिले चाहे ऊँची जाति का व्यक्ति को या दलित जाति का व्यक्ति हो ।आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश मे बाबा साहब का जयंती मना रही । भारतीय जनता पार्टी सदैव दलितों की सुरक्षा व विकास के लिए कृत संकल्पित है। अंत मे उन्होंने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि आइये हम सब मिलकर बाबा साहब के सपनो को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं ।मण्डल उपाध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ना सिर्फ एक समाजसेवी थे बल्कि दबे-कुचले , शोषित पिछड़े और अति पिछड़ा वर्ग दलित समाज के लिए भगवान स्वरुप थे। उन्होंने आगे कहा कि आदरणीय मोदी जी के प्रेरणास्रोत बाबा साहब है, जिनके प्रेरणा से गरीबों की सेवा कर रहे है। मोदी सरकार द्वारा मिलने वाला हर सुख सुविधा दलित वर्ग को ज्यादा मजबूत कर रहा है। इस अवसर पर मंडल प्रभारी अमरेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य भोला बिंद, कवीन्द्र राय, मनीष श्रीवास्तव, चन्द्रिका राम, अभिषेक कुमार, अवनीश कुमार, प्रदीप कुमार, आदित्य कुमार, अश्वनी कुमार, राजा बाबू, संजय, अजीत, पंकज नवीन शीतल कुमार आदि लोग थे। अध्यक्षता सुमन्त जी व संचालन चंद्रभान ने किया ।
– प्रदीप दुबे,गाजीपुर