*पहले ही किसान था मवेशियों से था परेशान ऊपर से कुदरत का कहर
हरदोई – हरदोई में 2 दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई पहले से ही किसान मवेशियों से परेशान था रात रात भर जग कर किसान अपनी गेहूं की फसल की रखवाली करता था उसके बाद कुदरती कहर ने किसान की फसल बर्बाद कर दी जिससे हरदोई का किसान भुखमरी के कगार पर आ गया है लेकिन सरकार का सरकारी नुमाइंदा अभी तक कोई भी किसानों के पास नहीं पहुंचा है ऐसे में होली के त्यौहार के चलते किसानों के सामने आंसू बहाने के सिवा कुछ नहीं है क्योंकि कुदरती कहर से किसानों की पूरी फसल बर्बाद कर दी है।
– हरदोई से आशीष सिंह