*नगर पंचायत द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई घर में परखी भोजन की व्यवस्था
*अधिशासी अधिकारी को एक अतिरिक्त सामुदायिक रसोईघर बनाने का दिया निर्देश
*घर से निकलने पर सभी से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने का दिया निर्देश
हरदोई – कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आज कछौना में जिलाधिकारी हरदोई पुलकित खरे ने नगर पंचायत कछौना का सघन निरीक्षण किया जिसके तहत उन्होंने साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक दशा में पालन किया जाए, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार बाहर निकलने पर सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, बिना मास्क लगाए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर मास्क नहीं है तो उसकी जगह रुमाल, अंगौछा या महिलाएं दुपट्टे का प्रयोग कर सकती हैं।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पंचायत में नगर को स्वच्छ व पूरी तरीके से सेनीटाइज कराया जाए। इस मौके पर नगर में साफ-सफाई करने की टीम लगातार साफ-सफाई में लगी हुई थी, एवं गली-गली सेनीटाइज कराई जा रही थी। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि नगर पंचायत व ग्राम सभाओं में मुनादी कराई जाए कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। बिना मास्क लगाए कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले, अगर कोई घूमता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मास्कों व सेनेटाइजर की ओवर रेटिंग(अधिक दाम पर बेचना) करने पर दोषी दुकानदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने नगर पंचायत में सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। रसोई का भोजन कर रहे लोगों को व्यंजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी और सलाह दी कि खाना पकाने में अलग-अलग दिन अलग-अलग स्वाद का खाना बनाया जाए, हरी सब्जी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग की जाए जिससे लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का इजाफा हो।
– हरदोई से आशीष कुमार सिंह