बरेली। मंगलवार को विकास भवन सभागार मे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में डीएम ने रविंद्र कुमार ने कहा कि हर शख्स अपने घर के आस-पास 50 मीटर के दायरे मे साफ-सफाई रखें तो पूरा गांव चमक जाएगा। डीएम ने उत्कृष्ट काम करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित करने की जिम्मेदारी प्रधानों को दी। वर्कशाप में डीएम ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी। कहा कि साफ-सफाई की वजह से गौहाना, चरना मुरादपुर, हल्दी कला, परचई समेत कई गांवों मे मलेरिया के मरीजों की काफी कम हो गए। डीएम ने जन सहभागिता के जरिए सफाईकर्मी को पूरे गांव की सफाई कराने को कहा। लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सामुदायिक शौचालय की सफाई, जलभराव और झाड़ियों की समस्या की समस्या का निस्तारण कराने को कहा। डीएम ने एडीओ पंचायत को ब्लाक स्तर पर वर्कशाप आयोजित करने के निर्देश दिए। सीडीओ जग प्रवेश ने अगले 15 दिनों तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलेगा। सेवा पोर्टल पर एडीओ पंचायत सीटीयू (क्लीनेस टारगेट यूनिट) गन्दगी युक्त स्थल चिन्हित कर फोटो अपलोड करें। सफाई के बाद के फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करें। बीएसए को दो अक्टूबर तक विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराने को कहा। शपथग्रहण, एक पेड़ मां के नाम, रैलियों का आयोजन कराने को कहा। इस मौके पर सीएमओ विश्राम सिंह, डीपीआरओ कमल किशोर, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीआईओएस आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव