बठिंडा/पंजाब- बठिंडा के गांव जैपाल में मालवा हेरिटेज फाउंडेशन द्वारा तीया का परव बड़ी ही धूमधाम श्रद्धा पूर्वक मनाया गया इस मौके पर श्रीमती परमजीत कौर गुलशन पूर्व सांसद ने कहा कि यह जो हमारा परव सब एक है उसे कभी भी भुलाना नहीं चाहिए क्योंकि यह सब परव हमारे इतिहास से जुड़ा हुआ है और हमें समय समय पर पुराने गुरुओं की पैरों की याद दिलाता है और इस मौके पर लड़कियां नाच-गाकर अपना मनोरंजन करती हैं उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हुई इस कार्यक्रम में आकर कि वह भी कुछ पल जिंदगी के हंसकर अपना मनोरंजन किया इस मौके पर चमकौर मान ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। खालसा हरेंद्र सिंह प्रधान ने कहा कि जो मालवा हेरिटेज फाउंडेशन है उसकी विदेशों में भी धूम मची हुई है क्योंकि बठिंडा की धरती पर जो पौधा कई वर्ष पहले लगाया गया था फूल कर आज एक बड़ा सागर वन गया है जिसकी खुशबू सारी दुनिया में जा रही है।
– बठिंडा से अश्विनी कुमार के साथ राज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
हम अपने सभ्याचार को न भूलें: परमजीत कौर
