गाजीपुर- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एन.सी.सी यूनिट 28 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा “स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़े के अंतर्गत “हम अपने शहर को साफ कैसे” रखें इस विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में एन.सी.सी कैडेट्स ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। शहर को साफ रखने के लिए कैडेट्स ने कूड़े के निस्तारण की उचित व्यवस्था, नालियों को चोक होने से बचाने के लिए उनकी सफाई, पानी की स्वच्छता और गंदे जल का उचित प्रबंधन वायु प्रदूषण से बचाव के लिए कूड़े आदि को जलाने से रोकने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए। परिचर्चा में कैडेट नाजमीन परवीन, आफरीन परवीन तैयबा, जानवी जायसवाल, काजल, नेहा परवीन, पूजा गुप्ता, दीक्षा राय आदि ने भाग लिया। उपर्युक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉक्टर शंभू शरण प्रसाद ने छात्राओं को बताया कि स्वच्छता एक नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हमें हृदय से स्वीकार करने की आवश्यकता है। अतिथि के रूप में आमंत्रित डॉक्टर निरंजन कुमार यादव ने छात्राओं को शहर की सफाई से पहले मन की स्वच्छता को आवश्यक बताते हुए कहा की स्वच्छता दिखावे की चीज नहीं है। दिखावा अधिक दिनों तक नहीं टिकता। इसलिए हमें पूरे मन से इसे स्वीकार करने की आवश्यकता है, तभी हम मन और शरीर दोनों ही तरह से सुरक्षित रह सकते हैं। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अमित कुमार के अतिरिक्त डॉक्टर संगीता मौर्य, डॉक्टर सारिका सिंह, डॉक्टर पूजा सिंह व डॉक्टर शिव कुमार उपस्थित रहे और छात्राओं को अपने अमूल्य विचारों से अवगत कराया। यह कार्यक्रम एसोसिएट एन.सी.सी अधिकारी डॉ. शशि कला जायसवाल के संयोजन में संपन्न हुआ।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर