हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को सड़क जाम लगाने वाले 118 लोगों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के युवक के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को सड़क जामकर प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। जाम लगाने के आरोप मे 118 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय है शीशगढ़ के मोहल्ला जाटवान निवासी सूरज पुत्र पप्पू लाल का शव गत दिनों फतेहगंज पश्चिमी के गांव भिटौली नगला में खड़ंजा किनारे यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटका मिला था। सूरज दूसरे समुदाय की किशोरी को भगाकर ले जाने का आरोपी है। सूरज के पिता ने किशोरी के सूरज की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पिता ने किशोरी के परिजनों सहित पांच लोगों को नामजद किया था। सूरज की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने नगर पंचायत तिराहे पर रोड पर बैठकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी भी प्रदर्शन मे पहुंचे थे। सीओ बहेड़ी, तहसीलदार मीरगंज, एसओ शेरगढ़ मौके पर पहुंचे। पीएसी तैनात करनी पड़ी। पुलिस ने जाम लगाने वालों की वीडियोग्राफी की। पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं वीडियो से जाम लगाने वालों को चिंहित किया। उप निरीक्षक ओमपाल सिंह की तहरीर पर शीशगढ़ पुलिस ने आरोपी वीरपाल, लालू, अंगनलाल, बेंचेलाल, राजेंद्र, वीरू, राजकुमार, आनंद, गुड्डू, पप्पू, अनमोल, उमेश, रामकिशोर, राकेश, गौरव, करन, अनोखे लाल निवासी मोहल्ला जाटवान शीशगढ़ एवं रिन्कू एवं 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का आरोप है रोड पर जाम लगाने से आने जाने वालों को दिक्कत हुई। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचीं। पुलिस वीडियों के आधार पर अज्ञात लोगों को चिंहित करने का प्रयास कर रही है। उल्लेखनीय है सूरज के पोस्टमार्टम में उसकी मौत हैंगिंग से होने की पुष्टि हुई थी। हैंगिंग से उसके आत्महत्या करने की थ्योरी को बल मिलता है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *