हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से भड़के परिजन, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव रख लगाया जाम

बरेली। मारपीट मे घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बुधवार को युवक का पोस्टमार्टम होने के बाद सड़क पर शव रखकर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ प्रथम भी मौके पर पहुंच गए। सीओ ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर चले गए। इस मामले मे पहले से दर्ज मुकदमें को अब हत्या में तरमीम किया जा रहा है। बारादरी के डोहरा मे रहने वाले पप्पू के अनुसार उनका बेटा राहुल बीते 14 जनवरी को कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था। मौके पर भीमा, लकी लबेड़ा और आकाश ठाकुर थे। इस दौरान राहुल ने भीमा से उधार के रुपये मांग जिससे पर दोनों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगे। मारपीट मे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया था और परिजनों ने निजी अस्पताल मे भर्ती कराया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन गिरफ्तारी नही हो सकी थी। बुधवार को राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अस्पताल मे राहुल की मौत की खबर सुनते ही घरवाले पुलिस पर भड़क गए और आरोप लगाया कि लापरवाही के चलते आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नही की गई है। पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाउस पर पुलिस के खिलाफ परिजनों का आक्रोश भड़क गया। घर की महिलाओं ने पुलिस पर मामले मे लीपापोती करने, हत्यारोपियों को जानबूझकर गिरफ्तार नही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस के सामने घरवालों ने जाम लगा दिया। वहां वाहनों की कतार लग गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। बिथरी थाने की पुलिस ने मुकदमे मे हत्या की धारा बढ़ाने और हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *