कछवांरोड/वाराणसी-मंगलवार की रात गौर गांव(मिर्जामुराद) निवासी सुभाष मौर्य की गला दबा कर हत्या किये जाने के बाद मृतक के पत्नी ने तहरीर पर चार लोगो के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया तीन युवको को पुलिस ने मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया।परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस हत्यारो को जेल भेजने के जगह बचाना चाहती है। जिसके आक्रोशित मृतक की पत्नी व नाबालिक बच्चा जो पिता का दाग दिया है सैकड़ो की संख्या में पहुँचे महिलाओ व पुरुषो ने आरोप लगाया की जैसे हम सभी गुरुवार की शाम मिर्जामुराद थाने पर जाकर थाना प्रभारी से गिरफ्तार युवको के बारे में बात करना चाहा तो थाना प्रभारी ग्रामीणों को देख कर चल दिए बात भी नही किये।जिससे आक्रोशित ग्रामीण थाना गेट पर ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन शुरू कर दिए।इस दौरान ग्रामीण मौके पर थाना प्रभारी को बुलाने की मांग कर रहे थे लेकिन ओ नही आये इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों में नोक झोक भी हुवा। वही जब पुलिस ने ग्रामीणों के साथ पहुँचे पप्पू तिवारी को पकड़ कर थाने के अंदर बैठा लिया जिस पर ग्रामीण पुनः थाना गेट पर बैठ गये। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण थाने पर डटे है।
रिपोर्टर-: कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी