बरेली। निजीकरण के विरोध मे 29 मई से बिजली विभाग के कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिससे कि हड़ताल के दौरान बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित ना हो। डीएम विनाश सिंह की अध्यक्षता मे सोमवार को हुई बैठक में डीएम विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हड़ताल के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो। डीएम ने बैठक मे विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 29 मई से प्रस्तावित हड़ताल के दौरान जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति किसी प्रकार से बाधित ना की जाये। डीएम ने कहा कि जो भी विद्युत कर्मचारी हड़ताल में जाएं उनकी सूची, नाम व मोबाइल नंबर सहित पुलिस विभाग को उपलब्ध करायी जाए, जिससे खुराफाती तत्व आराजकता ना फैला सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुवे, पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा, विद्युत विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव