सहारनपुर- खानदाने कासमी के रूहे रावां उलेमे नानौतवी के पासबां तालमीज़ हकीमुल उम्मत इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम वक्फ देवबंद के संस्थापक व आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हज़रत मौलाना सालिम क़ासमी साहब ने लम्बी बीमारी के चलते इस फानी दुनिया को 94 बरस की उम्र में अलविदा कह दिया.
हज़रत के इंतेक़ाल की खबर आग की तरह शहर मे फेल गयी जिस से हज़रत के शागिर्दों मे शोक की लहर दौड़ गई व पूरे देवबंद नगर मे गम माहोल है हर आंख नम है।
-तसलीम अहमद, हरिद्वार
हज़रत मौलाना मोहम्मद सालिम कासमी साहब का लम्बी बीमारी के चलते निधन
