*मोहनसराय पुलिस बूथ के पास चार पहिया-बाइक में आमने सामने हुआ था जोरदार टक्कर इलाज के दौरान हुई मौत
वाराणसी /रोहनिया -रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस बूथ के पास रविवार सुबह नौ बजे बनारस जा रहे बाइक सवार मजदूर धर्मेंद्र कुमार पुत्र गिरजा शंकर राम 23 वर्ष निवासी नरायणपुर थाना कछवा जनपद मिर्जापुर की चार पहिया सफारी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गया मौके से चार पहिया वाहन के चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।मौके पर ही मजदूर की हालत गंभीर हो गई,घटना की सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस घटनास्थल पहुंच गंभीर घायल बाइक सवार को इलाज हेतु भदवार बाईपास के हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान लगभग 2 घंटे बाद मजदूर धर्मेंद्र कुमार की दर्दनाक मौत हो गई व घटना की हुई दोनों गाड़ियों को रोहनिया पुलिस अपने कब्जे में ले ली है।मौत की खबर सुनते ही आग बबूला हो कर परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों व नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाईपास पर चक्काजाम कर हंगामा करने लगे जिसकी सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस चक्काजाम स्थल पहुंची परिजनों को काफी मनाने का प्रयास किया लेकिन जब परिजन मानने से इंकार कर दिए तो पुलिस को हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।उधर रोहनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।मृतक के पिता गिरजा शंकर के तहरीर पर सफारी गाड़ी नंबर यूपी 14 एयू 5162 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।वहीं मृतक धर्मेंद्र के परिजनों ने रोहनिया पुलिस से उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।धर्मेंद्र पेशे से पेंटिंग का कार्य बनारस में करता था मृतक की शादी 10 मई 2018 को हुई थी।प्राप्त सूत्रों के अनुसार मृतक की पत्नी गर्भवती बतायी जाती है।वही इस बाबत रोहनिया थाना प्रभारी पी0आर0 त्रिपाठी का कहना रहा कि मृतक के पिता के तहरीर पर गाड़ी नम्बर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट:-एस के श्रीवास्तव विकास जंसा वाराणसी