मिर्जापुर/मड़िहान- स्थानीय तहसील के लालापुर क्षेत्र पर सुमन यादव व राजस्व गांव रामचंदरपुर पर संतोष चौधरी सन-2016 से नियुक्त थे।मिर्ज़ापुर से दोनो एक साथ बाईक से तहसील के लिए निकले थे।मिर्ज़ापुर मड़िहान मार्ग पर जशोवर गांव के सामने बुधवार को लगभग बारह बजे दिन में पहुँचे ही थे कि ट्रक को ओबरटेक करते समय सड़क पर गिर गए और ट्रक की चपेट में आ गए।
सोनभद्र जनपद के तुर्रा पिपरी वाईपी कालोनी निवासी बालचंद यादव की पुत्री सुमन की शिक्षा दीक्षा सोनभद्र में ही हुयी थी।पलिया मऊ जनपद निवासी सलगू चौधरी का पुत्र घायल संतोष परिवार का भरण पोषण करता है।क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि काम के लिए किसी को बारबार तहसील नही दौड़ना पड़ता था।दोनो के व्यवहार से तहसील कर्मचारियों में मायूसी है।घटना से तहसील के कामकाज प्रभावित रहा।
मिर्जापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट