पूंछ/झांसी- आज सुबह करीब 9 बजे पूँछ बाईपास पर बस एक ट्रक और रोडवेज बस की भिडन्त के बाद बस में यात्रा कर रहे यात्रियों में अचानक चीख पुकार मच गई जिसे देख कर राहगीरों समेत खेतो पर काम कर रहे किसान अचानक घटना स्थल की तरफ भागने लगे जहा पर सूचना पर पहुँची पुलिस व लोगो ने बस में फसे हुए घायल यात्रियों को निकालने के साथ ही उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कस्बे में पहुचाया ।
ऐसे हुआ हादसा
आज सुबह हमीरपुर रोडवेज की एक बस क्रमांक यू पी 91टी 2051 यात्रियों को लेकर झांसी आ रही थी लेकिन बस अभी पूँछ के नेशनल हाइवे से पूँछ कस्वे में आने के लिए जैसे ही मुड़ी की तभी पीछे से आरहे अज्ञात ट्रक ने आगे जा रही बस में पीछे से जोर दार टक्कर मार दी जिससे बस म बैठे यात्रियों को को काफी चोटे आई जबकि बस में टक्कर मार कर ट्रक मौके से भागने में कामयाब रहा निशचिंत हो कर यात्रा कर रहे यात्री अचानक हुए एक्सीडेंट से भयभीत हो गए जिससे वहां चीख पुकार होने लगी
पुलिस को मिली वाह वाही
घटना स्थल पर स्थानीय थाना पूँछ पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलो को निकाल कर मौके पर कोई गाड़ी न होने पर अपनी ही गाड़ी से घायलो को नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ पर घायलो व गंम्भीर घायलो को प्राथमिक उपचार कराया जिसमे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूप कृष्ण त्रिपाठी समेत उपनिरिक्षक मुज्जमिल हुसैन अशोक कुमार समेत कांस्टेबल अनिल कुमार अंकित तिवारी विकाश त्रिपाठी यदुनाथ सहित यूपी डायल 100 के प्रभारी जयराम सिंह चालक विशाल सिंह प्रभारी अरविंद कुमार चालक वीरेंद्र कुमार व प्रदीप दुबे आदि मौजूद रहे
यह है घायल
बी के तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी उरई, गणेश पुत्र राजबीर , भूरी पत्नी गणेश फतेहपुर , विकेश पुत्र रामरस झबरा , सूरज कुमार पुत्र सकुमान एट , रामप्रकाश पुत्र रमेश बम्होरी एम पी ,
गमम्भीर घायल
मोहन पुत्र रामप्रकाश बम्होरी ,तुलाराम पुत्र रामरतन जालौन , लालता पुत्र मनफूले उरई, देवेंद्र सचान, गमम्भीर हालात में मोंठ सी एच सी से झांसी मेडिकल रिफर किया गया।
– दया शंकर साहू पूंछ झांसी