रूडकी/हरिद्वार- रुड़की में रविवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवा भाजपा नेता की मौत हो गयी। दुर्घटना की वजह हाईवे के गड्ढे माने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री और गाधरौना से जिला पंचायत प्रत्याशी रहे धर्मेंद्र गोस्वामी रविवार रात करीब 10:30 बजे स्कूटी पर सवार होकर रुड़की से अपने गांव हरिद्वार रोड स्थित ब्रह्मपुर जा रहे थे। जैसे ही वह शेरपुर गांव के पास पहुंचे तभी उनकी स्कूटी का पहिया हाईवे पर गहरे गड्ढे में गिर गया और स्कूटी अनियंत्रित हो गयी। स्कूटी पर सवार धर्मेंद्र गिरी सड़क पर गिर गए उनके सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। धर्मेंद्र की मौत की खबर सुनते उनके परिचितों में शोक की लहर दौड़ गयी।
हाईवे के गड्ढे लील चुके हैं कई जाने…
यह पहला हादसा नही है जब हाईवे के गड्ढों ने किसी की जान ली हो। हाल ही में शेरपुर निवासी अमित सैनी और वेलड़ा निवासी युवक भी इन गड्ढों के कारण मौत का शिकार बन चुके हैं। और न जाने कितने हादसे आये दिन कई परिवारों को उजाड़ रहे हैं। लेकिन शायद सरकार और सम्बंधित विभाग इतनी गहरी नींद में है जिन्हें इन सबसे कोई सरोकार ही नही।
– रूडकी से इरफान अहमद