बिहार/मझौलिया- तापमान बढ़ते ही मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के भिन्न-भिन्न पंचायतों से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है । गर्म हवा एवं कड़ी धूप के चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं। मझौलिया में मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों में हीट स्ट्रोक के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिसमें तेज बुखार, सिर दर्द ,चक्कर आना ,कै दस्त , पेट दर्द के मरीज ज्यादा आ रहे हैं । डॉ साबिर अली ने बताया कि हीट स्ट्रोक के कारण मरीजों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में बढ़ गई है। जब से तापमान में बढ़ोतरी हुई है ।तब से लू की चपेट में अधिक से अधिक लोग आ रहे हैं । डिहाईड्रेशन चक्कर आना सिर दर्द पेट दर्द की शिकायत लेकर अधिक लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि यह सब सामान्य बीमारी है लेकिन ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। वहीं गर्मी के महीनों में बचाव के लिए खुद से सावधानियां बरतेंगे तो इस तरह के बीमारियों से बच सकते हैं । शरीर में पानी की कमी कभी भी नहीं होने दे। जितना हो सके पानी पीते रहें। बाजार के खाना खाने से अच्छा है कि अपने घर का खाना ले । वहीं अगर आप बाहर में हैं तो ताजा फल एवं शुद्ध पेयजल का सेवन करें। घर का खाना फ्रिज में नहीं रखें एवं बासी खाना का प्रयोग नहीं करें। बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस मौसम में बच्चों में ज्यादा डायरिया डिहाइड्रेशन ,सर्दी, खासी ,बुखार ,पीलिया जैसी बीमारियां बढ़ सकती है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट