आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पकडवल ग्राम पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में पहुंच गया है स्वास्थ्य केंद्रों की हालत जर्जर के साथ साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था भी जर्जर स्थित में पहुंच गई है कैसे हो मरीजों का इलाज।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई इसके माध्यम से क्षेत्र के अगल-बगल गांव में के लोगों का इलाज होता है लोगों का कहना है कि पूर्व में इन केंद्रों पर एनएम के माध्यम अच्छी खासी मरीजों की भीड़ होती थी और इलाज भी होता था लेकिन विगत सालों से स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर के साथ-साथ इन केंद्रों की हालत जर्जर हो गई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 21उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर चार उप स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव सेंटर भी संचालन किया जाता है जहां आए दिन किसी न किसी प्रकार की प्रसव को लेकर शिकायतें आती रहती हैं इसके बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी का निर्देश है कि प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव केन्द्र का संचालन किया जाय ।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़वल सहित कुशवां लारपुर सहबली कदनापुर सहित अन्य के लोगों का टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं संचालित होती है लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जर्जर हो गई है उपस्वास्थ्य केंद्र पर खड़ा रहने योग्य नहीं है जबकि शासन द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्रों के रखरखाव एवं स्वच्छता अभियान के तहत लाखों रुपया देकर रही है लेकिन यह सब कागजों तक ही सीमित रह गया है गांव के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम सकल यादव का कहना है कि उनके द्वारा दर्जनों बार उच्चाधिकारियों के यहां उप स्वास्थ्य केंद्र को दूरूस्त करने के लिए मांग की गई लेकिन आज तक कुछ नहीं हो सका इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव मिश्रा का कहना है कि जानकारी प्राप्त हुई है मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां जल्द ही उसके मरम्मत के व्यवस्था के लिए मांग की जाएगी।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़