* भू माफियाओं पर अंकुश प्रशासन के बस की बात नहीं ~शिव प्रकाश सिंह
सीतापुर – मुंशीगंज किसान मंच की मासिक बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों ने वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की । बैठक को संबोधित करते हुए किसान मंच महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त का ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते आम जनमानस की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा विगत दिनों संगठन की तरफ से प्रतापगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह द्वारा अपनी पत्नी नेहा सिंह के नाम रजिस्टर्ड संस्था इंद्रा मेडिकल एंड सर्जिकल प्रयागराज को किए गए करोड़ों रुपए के फर्जी भुगतान का मुद्दा उठाया था और साक्ष्य प्रमाण सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी को प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।उन्होंने बताया कि समूचे जनपद सीतापुर में फर्जी अस्पताल/क्लीनिक/नर्सिंग होम हास्पिटलों सहित अवैध पैथालॉजी का संचालन खुलेआम हो रहा है। सीतापुर कस्बा खैराबाद में डा०सद्दाम व डा० जमीर द्वारा पथरी आपरेशन के नाम पर किडनी निकालने का गंभीर प्रकरण अभी तक ठंडे बस्ते में पड़ा है। राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि एक तरफ भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान का दावा किया जा रहा है वहीं सीतापुर में लाल कपड़ा कोठी के सामने नजूल भूमि पर निर्माण व बंट गंज नजूल भूमि पर स्थापित शो रूम को स्कूल में तब्दील कर गौरव अग्रवाल द्वारा किए गए फर्जीवाड़े के साथ महोली कस्बे से सटे महसोनिया गंज में गाटा संख्या 47,165,191,198,234 तालाबों पर प्लाटिंग कर किया गया । अवैध निर्माण व सीतापुर नगर पालिका में शामिल हो चुकी ग्राम पंचायत टिड़वा चिलौला में बंजर भूमि रकबा 2.994 हेक्टेयर, नवीन परती रकबा 1.876 हेक्टेयर भूमि भू माफियाओं के कब्जे में है। बिसवा सिधौली मार्ग पर बिसवां से सटे ग्रा०पं० टिकरा चकबंदी में छोड़ी गई परती गाटा संख्या 33,61,125, 392 व आबादी गाटा संख्या 53,54, 55,85 के साथ खलिहान गाटा संख्या 47,97,104,108, पर भू माफियाओं द्वारा खुलेआम प्लाटिंग व निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा?उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए समयावधि पूरी होने के बावजूद अभी तक अधूरी पड़ी सड़कों का मुद्दा उठाया और कहा कि उपरोक्त योजना अंतर्गत बनी सड़को की जांच होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा। बैठक में सन्तोष कुमार भारती गायत्री देवी,विट्टो देवी,उदय राज सिंह, उत्तम मौर्य,शत्रोहन,पुष्पा भारती, निर्मला चौधरी,मो०नफीस,रामेन्द्र कुमार, श्रीकृष्ण पाल,आयुष, शैलेन्द्र, शिव देवी, मुन्नी देवी, विकास कुमार सहित पदाधिकारी साथी उपस्थित थे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी