शाहजहांपुर – शाहजहांपुर मे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की इंतहा है। लगता है जच्चा-बच्चा की जिंदगी का स्वास्थ्य विभाग की नजरों में कोई मोल ही नहीं है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी न चेत रहे है और न व्यवस्था में बदलाव दिख रहा है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के हनुमत धाम पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म जहां स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। आपको बता दे ग्राम निगोही क्षेत्र की रहने वाला अनूप आज अपनी गर्भवती पत्नी अर्चना के साथ हनुमत धाम पर प्रसाद चढ़ाने आया हुए था जहां अचानक अर्चना को प्रसव पीड़ा होने लगी। दीपक पाठक ने अर्चना को प्रसव पीड़ा से झटपटाते देखा तो उसने तुरंत 108 नम्बर पर सूचना दी। जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ देखने को तब मिली जब 108 एम्बुलेंस करीबन 45 मिनट लेट हनुमत धाम पर पहुंची जब तक अर्चना बच्चे को जन्म दे चुकी थी। फिलहाल 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने जच्चा व बच्चा को गाड़ी में ले जाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां उनको भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है।
अंकित कुमार शर्मा