स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के नौगढ़ राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक मानसिक बदलाव से लेकर अन्य विषयों पर गुरुवार को चर्चा हुई तथा डॉ अमित श्रीवास्तव के द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित भी किया गया । राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में चिकित्सक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि किशोरावस्था जीवन की सबसे संवेदनशील उम्र होती है जहां से बालक एवं बालिकाओं के बनने और बिगड़ने की शुरुआत होती है इसलिए इस उम्र में उन्हें सबसे ज्यादा देखभाल एवं सही समर्थन की आवश्यकता होती है ।उन्होंने बताया कि 12 से 19 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में एक बार आयरन की बड़ी गोली और स्कूल ना आने वाले बालक और बालिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर तथा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर वितरित किया जाता है! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीओ नक्सल नीरज सिंह ने कहा कि किशोर देश की महत्वपूर्ण संपत्ति है इसलिए उनका स्वास्थ्य एवं सेहत दुरुस्त रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है और यह एक ऐसी अवस्था है जिसमें कुछ किशोर किशोरियों के मन में अपने शरीर में हो रहे बदलावों के प्रति अनेक सवाल उठते हैं और इन सवालों का जवाब जानने के लिए वह कई बार गलत कदम उठा लेते हैं !कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए! इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा 11 की शाहजहां और कक्षा 12 की धर्मशिला को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में विद्यालय के 813 बालिकाओं ने भाग लिया !इस अवसर पर प्रधानाचार्य आलोक कुमार, डॉ दिनेश कुमार ,पंकजकुमार ,प्रशांत पाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में कलावती सिंह, शांति पाल, रेखा सिंह के अलावा शिक्षक और सहायिका भी मौजूद थी।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *