बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। खिरका जगतपुर स्थित सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सहित अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीरगंज क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम कोरोना रोधी एक मिलियन वैक्सीन के लक्ष्य पूरा होने पर आयोजित किया गया है। विधायक ने कहा कि कोविड- 19 के दौरान चिकित्सा विभाग ने सराहनीय कार्य किया है। विभाग ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें कोरोना वारियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए टीकाकरण अभियान को और तेज करने को कहा, ताकि सौ फीसद लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा सके। इस मौके पर सीएचसी के सभी डॉक्टर्स, समस्त स्टॉफ और कर्मचारी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव