आजमगढ़- स्वाभिमान मंच उप्र के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने गाजीपुर में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर उन्हें आजमगढ़ में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा। सूरज प्रकाश ने बताया कि रेल राज्यमंत्री से कहा गया कि जनपद में जनसंख्या के हिसाब से अब तक रेल सुविधाएं मौजूद नहीं है। इसके लिए वाराणसी से लालगंज, आजमगढ़, मुबारकपुर होते हुए गोरखपुर तक नई रेल लाईन का विस्तार कर प्रतिदिन रेल चलाया जाए। आनंद विहार एक्सप्रेस को सुपर फास्ट कर प्रतिदिन चलाया जाय। इलाहाबाद से वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर तक इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाय। जनपद से लखनऊ तक प्रतिदिन एक इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाय। जनपद से बनकर मुंबई व कोलकाता तक चलने वाली ट्रेन को प्रतिदिन चलाया जाय। रेल राज्यमंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रवीण कुमार सिंह, श्रीकांत श्रीवास्तव, पवन राय, रजनीश श्रीवास्तव, अजय कुमार यादव, मयंक कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, रितेश सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, धीरज सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आज़मगढ़