स्वर्गीय पूर्व सांसद भानुप्रताप सिंह की स्मृति में बना उत्सव लान का हुआ भव्य उद्घाटन

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी-अगरास चौराहे स्थित भाजपा नेत्री तेजेश्वरी सिंह के उत्सव लान का उद्घाटन प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री श्री राजेश अग्रवाल व सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवों के प्रथम आराध्य गणेश जी तथा ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की मूर्तियों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। पूर्व सिंचाई मंत्री व सांसद रहे स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह के चित्र पर भी माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर उनके द्वारा बरेली जनपद के विविध क्षेत्रों से विभिन्न विधाओं में पारंगत विभूतियों का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। उन्हें शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कारगिल शहीद उमेश तिवारी की पत्नी का सम्मान माननीय मंत्री जी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही शील हॉस्पिटल ग्रुप के डायरेक्टर डॉ पवन अग्रवाल, कवि एवं जीआईसी बरेली के उप प्रधानाचार्य डॉ.अवनीश यादव, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत जगदीश शर्मा, सत्यदेव यदुवंशी,लाल बहादुर गंगवार, डॉ सुरेश रस्तोगी इंटरनेशनल शूटर इमरान के पिताजी डॉ.जाहिद हसन खां, डॉ राघवेंद्र शर्मा, एएनए कॉलेज के डायरेक्टर संजय आनंद एवं आशीष सक्सेना आदि का मंच से सम्मान किया गया।
मंच से अपने स्वर्गीय पिता को याद कर भावुक अपील करते हुए सुश्री तेजेश्वरी सिंह ने कहा जनता साथ दे तो एक बार पुनः पिताजी के जैसा माहौल लाकर दिखाऊंगी।

जहां एक और वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया अब यूपी में भी कृत्रिम बारिश करने की विधा में पारंगत हो चुका है जिसका शीघ्र ही प्रयोग सार्वजनिक रूप से देखने को मिलेगा।
अंधेरों में चिराग जलाना काम है मेरा.., तेवर हवाओं के मैं देखा नहीं करता…!… इन लाइनों के साथ राहुल यदुवंशी ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया।

पूर्व मेयर रहे सुभाष पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐबरन कुमार गंगवार देवपाल सिंह चौहान, पंडित हरिओम गौतम, दिनेश पाण्डेय, आदेश दीक्षित एवं गणेश पथिक ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता के साथ ही शाही व फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के चेयरमैन, सभी आमंत्रित ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर समाज सेवी आदि के साथ बरेली से डॉ. प्रमेंद्र महेश्वरी, डॉ विकास गुप्ता, उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक बीसलपुर के मैनेजर मनोज गंगवार, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, दर्पण सिंह, मनोज सिंह डॉ मुस्ताक अंसारी, सचिन सिंह, रमन जायसवाल, चक्रवीर चौहान, अजय सक्सेना, रितेश गुप्ता, रजनीश गंगवार सहित तमाम क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *